Hathras Stampede: भोले बाबा के सबसे बड़े 'रैकेट' का खुलासा ! ABP News | UP News
यूपी के हाथरस में जिस बाबा के चरणों की धूल लेने के चक्कर में 121 भक्त बेमौत मारे गए....वो बाबा अब भी गायब है....पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ रही है...बाबा के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं....बाबा के आलीशन आश्रम के साथ ही उसकी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें सामने आ रही हैं....और अब मौत का प्रवचन करने वाले भगौड़े बाबा के बारे जो खुलासा हुआ है उसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का दावा है कि वो भक्तों से एक भी पैसा दान नहीं लेता है.....तो फिर उसने कैसे बना लिए करोड़ों के 24 आलीशान आश्रम....बाबा के पास कहां से आया लग्जरी गाडियों का काफिला...आखिर बाबा के पास कहां से होती है फंडिंग...जिसकी बदौलत वो जी रहा है लग्जरी लाइफ....सनसनी में आज हम बाबा की जिंदगी के इस राज का करेंगे पर्दाफाश...आज हम आपको बताएंगे बाबा का वो सच...जिसकी जानकारी उसके करीबी भक्तों को भी नहीं होगी...