'बदमाश गर्ल' का शैतानी प्लान ! । Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Apr 2025 11:47 PM (IST)
ये वो ही इलाका है- जहां करीब 27 घंटे पहले एक खूनी कांड हुआ था...करीब 27 घंटे पहले यहां एक नौजवान का मर्डर हुआ था... महज 17 साल का वो नौजवान अकेला और निहत्था था, जब उसे कुछ शैतानों ने घेर लिया था... वो अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहा था... लेकिन उन शैतानों ने उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया । इस खूनी कांड की साजिश रचने का इल्जाम लगा है- एक लड़की और उसके भाई पर । आप भी देखिए...खुद को लेडी डॉन बताने वाली उस लड़की और उसके भाई के गुनाह की ये डरावनी कहानी...जिसने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी।