13 घंटे में सुलझी ' एंटिलिया कांड' की मिस्ट्री! जानें पूरा सच | सनसनी (15.03.2021)
एबीपी न्यूज़ | 15 Mar 2021 03:39 PM (IST)
फॉरेंसिक ह्यूमन एनालिसिस किसी वारदात में शामिल संदिगध के पहचान को सुनिश्चित कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तकनीक से मुकेश अंबानी के घर के बाहर पीपीी पीपीई किट में मौजूद संदिग्ध का खुलासा हो सकता है.