खतरे का सायरन..पाकिस्तान में हड़कंप !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 May 2025 11:47 PM (IST)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कई समझौते रद्द हुए और हालात जंग के बने हुए हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों में इमरजेंसी के दौरान बनने वाली स्थिति से निपटने के मद्देनजर मॉक ड्रिल के आदेश दिए हैं. 7 मई को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी. जोधपुर में मॉक ड्रिल से पहले की तैयारी शुरू कर दी गई है.
मॉक ड्रिल तैयारी के लिए 1971 और 1965 के युद्ध में डिफेंस में रह चुके अनुभवी लोग युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए मौजूद रहे. सभी संसाधनों को इकट्ठा किया जा रहा है. इस मॉक ड्रिल से पहले बुजुर्गों का तजुर्बा और युवाओं का जोश देखने को मिलेगा.