Sansani: आधी रात का चाकूबाज.... टारगेट पर सैफ अली खान! | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Jan 2025 01:31 AM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी, 2025) देर रात अज्ञात हमलावर ने हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुए है. हमले के बाद से सनसनी फैली हुई है. अटैक के मामले में कई बड़े राज खुलकर सामने आए हैं. ये राज कई बड़े सवाल पैदा कर रहे हैं.
सैफ अली खान को लेकर क्या सवाल पैदा हुए हैं ये भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये भी जानना जरूरी है कि सैफ की हालत अब कैसी है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की दो सर्जरी की गई हैं. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं, लेकिन जो सवाल पैदा हो रहे हैं वो किसी को भी सोच में डाल सकते हैं.