देश पर Corona.. और Vaccination पर राजनीति भारी.. क्या ऐसे लड़ेंगे महामारी से? | SKS | 07.04.2021
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2021 11:18 PM (IST)
कोरोना इस बार ज्यादा प्रचण्ड रूप से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मरीज आ गए. स आंकड़े के हिसाब से दुनिया के हर पांच कोरोना मरीज में से एक भारतीय है. महाराष्ट्र की सरकार को शिकायत है कि उन्हें केंद्र से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं मिल रही हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कमी की शिकायतों को खारिज किया है. एक तरफ महामारी और दूसरी तरफ वैक्सीन पर सियासत भारी...क्या कोरोना से हम ऐसे लड़ पाएंगे...?