Vile Parle Crematorium में Sushant Singh Rajput का अंतिम संस्कार हुआ | Samvidhan Ki Shapath
ABP News Bureau | 15 Jun 2020 06:27 PM (IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान घाट पर होगा. उनका पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल से श्मशान घाट लाया जा चुका है. अंतिम विदाई देने के लिए पिता, चचेरे भाई, तीनों बहनें और अन्य करीबी घाट पर मौजूद हैं. बता दें कि उभरते हुए सितारे और पर्दे पर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी. वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे