फिर आये एक दिन में 4 लाख मामले, क्या Lockdown से ही रुकेगा कोरोना का कहर? | संविधान की शपथ
ABP News Bureau | 07 May 2021 11:17 PM (IST)
संविधान की शपथ में आज का सवाल कि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच क्या अब संपूर्ण लॉकडाउन ही इकलौता विकल्प है? देश में फिर से चार लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वो भी चौबीस घंटे के भीतर. जाहिर है, कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. कर्नाटक में तो वहां की सरकार ने 10 मई से 14 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया है. गोवा सरकार ने भी 9 मई से 23 मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. तो क्या कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही आखिरी रास्ता है?