बिहार से दिखते बर्फीले हिमालय का सच क्या है? देखिए | सच्चाई का सेंसेक्स
ABP News Bureau | 09 May 2020 08:00 AM (IST)
सोशल मीडिया पर बिहार से वायरल हुई कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं. हर तरफ इन तस्वीरों की चर्चा है. तस्वीरों के साथ दावा है कि बिहार से हिमालय के पहाड़ दिखाई पड़ रहे हैं. कोरोना काल में जालंधर और सहारनपुर के बाद ऐसा दावा जब बिहार से हुआ तो हमने इसकी भी पड़ताल की. क्या सहारनपुर की तरह बिहार से भी हिमालय दिख रहे हैं. देखिए क्या है इसकी सच्चाई.