SBS- हवा हवाई बन 'अनुपमा' ने श्रीदेवी के अंदाज में किया धमाकेदार डांस
एबीपी न्यूज़ | 11 Aug 2020 05:06 PM (IST)
देशभर में क जन्माष्टमी का धूमधाम से सेलिब्रेशन हो रहा है और ऐसे में सीरियल पीछे कैसे रहें. तो इस खास मौके पर 'अनुपमा' बन गई है श्रीदेवी और हवाहवाई बन इतना डांस किया है कि उसके पैर रुकने का नाम नहीं ले रहे....वजह जानने के लिए तो आपको एपिसोड देखना होगा. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तीज सेलिब्रेशन के दौरान कार्तिक नायरा रोमांस कर रहे हैं. अपने पसंदीदा सीरियल के हर टर्न और ट्विस्ट के बारे में जानने के लिए देखें SBS का ये लेटेस्ट एपिसोड