SBS- अनुपमा के बेटे को पड़ा थप्पड़, 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में भी बड़ा ट्विस्ट
एबीपी न्यूज़ | 07 Aug 2020 05:25 PM (IST)
सीरियल बिना चांटे के पूरा नहीं होता. ऐसा ही हुआ है कुछ 'अनुपमा' में ... यहां किसे और क्यों चांटा पड़ा है ये तो आपको लेटेस्ट एपिसोड देखकर ही पता चलेगा. वहीं, कार्तिक और नायरा की बेटी को लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में बड़ा ट्विस्ट आ गया है. बरसों पहले इन दोनों ने बेटी को खो दिया था. लेकिन आज कार्तिक को एक लेटर से पता चल गया कि बेटी जिंदा है. अपने पसंदीदा सीरियल की झलक देखिए SBS में