ये रिश्ता क्या कहलाता है: अभिरा बन गई वेडिंग प्लानर | सास बहू और साजिश
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 May 2024 06:10 PM (IST)
"ये रिश्ता क्या कहलाता है" एक फेमस इंडियन डेली सोप है जो स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होता है. इस सीरियल में एक नया मोड़ आ चुका है. दरअसल, अभिरा अब वेडिंग प्लानर बन गई है. लेकिन किसके लिए? ये जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का प्रसारण 12 जनवरी, 2009 को शुरू हुआ था, और यह कई सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है. टीवी की दुनिया की ऐसी ही तमाम चटपटी खबरों के लिए देखिए हमारा खास शो- सास, बहू और साजिश.. अदिति अरोड़ा सावंत के साथ.