सास, बहू और साजिश: 'जी रिश्ते अवॉर्ड्स' का हुआ आगाज | Full Episode (04.12.2020)
एबीपी न्यूज़ | 04 Dec 2020 04:12 PM (IST)
जी रिश्ते अवॉर्ड्स का एक बार फिर आगाज हो रहा है. अवॉर्ड शो का प्रोमो भी शूट हो चुका है. इस खास मौके पर जी परिवार के सारे कलाकार एक साथ इकट्ठा हुए हैं. यहां हर त्यौहार का रंग देखने को मिलेगा. इस बार अवॉर्ड शो का थीम अनेकता में एकता है.