' केसरी चैप्टर 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज़ | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Apr 2025 05:49 PM (IST)
"केसरी चैप्टर 2" का दमदार ट्रेलर रिलीज़ होने की खबर ABP न्यूज़ पर छाई है, और यह खबर फिल्म के फैंस के लिए एक बड़ी खुशी लेकर आई है। अगर फिल्म का पहला पार्ट हिट रहा था, तो दर्शको के मन में इसके दूसरे चैप्टर को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर के जरिए फिल्म के और भी दमदार दृश्यों और कहानी को लेकर कुछ इंट्रेस्टिंग संकेत मिल सकते हैं ट्रेलर से ये और माना जा रहा है की पहली पार्ट की तरह ये मूवी भी सुपरहिट होगी , मन जा रहा है कलाकारों ने काफी अच्छा परफॉर्म भी किया है ।