Mangal Lakshmi Lakshmi Ka Safar: Lakshmi ने खोई अपनी याददाश्त, क्या होगी Kartik-Jiya की शादी ? #sbs
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 06:24 PM (IST)
Lakshmi Ka Safar में आया है नया मोड़! Lakshmi ने एक हादसे के बाद अपनी याददाश्त खो दी है, जिससे Mangal और पूरे परिवार में मचा है हड़कंप। दूसरी ओर Kartik और Jiya की शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं, लेकिन Lakshmi की हालत से सब कुछ रुक गया है। Kartik अब दोराहे पर खड़ा है – क्या वह Lakshmi की देखभाल करेगा या Jiya से शादी करेगा? Jiya खुद भी उलझन में है, क्योंकि वह जानती है कि Kartik और Lakshmi के बीच एक गहरा रिश्ता है। क्या Lakshmi की याददाश्त लौटेगी? और अगर लौटी, तो क्या Kartik और Jiya की शादी रुक जाएगी? जानिए आगे क्या होगा सिर्फ