Mangal Lakshmi: DRAMA! कुसुम के साथ सौम्या चलने लगी थी चाल तो मंगल ने सौम्या को दिया करारा जवाब | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jan 2025 05:06 PM (IST)
टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में ताजातरीन अपडेट्स जानने के लिए हर दिन 2:30 बजे देखिए एबीपी न्यूज़ पर सास बहू और साज़िश (एसबीएस) अदिति रॉव सावंत के साथ। एसबीएस आपको लेकर आएगा स्टार कास्ट के दिलचस्प इंटरव्यू, रियलिटी शो के ताजे अपडेट्स, सीरियल्स के नए मोड़, परदे के पीछे की गपशप और मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी और भी कई बातें। इस शो में आपको मिलेगा नॉन-स्टॉप मनोरंजन, जो आपके हर दिन को और भी खास बना देगा। अगर आप बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में रुचि रखते हैं तो एसबीएस को जरूर देखें। ये शो आपको कभी भी बोर नहीं होने देगा, क्योंकि इसमें है ढेर सारी मस्ती और धमाल!