Mangal Lakshmi: DRAMA!अपनी मेहेंदी की रस्म छोड़ लक्ष्मी के पास दौड़ा चला आया कार्तिक,क्या है असली वजह?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 May 2024 01:18 PM (IST)
टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में जानने के लिए एबीपी न्यूज़ पर देखिये सास बहु और साज़िश (एसबीएस) अदिति रॉव सावंत के साथ रोज़ाना 2:30 बजे। एसबीएस पेश करता है स्टार कास्ट के इंटरव्यू, रियलिटी शो के अपडेट, सीरियल्स के नए मोड़, परदे के पीछे की कुछ गपशप और भी बहुत कुछ। नॉन स्टॉप मनोरंजन के लिए शामिल हों सास बहू और साज़िश के साथ। पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे आध्या की अपनी मां के लिए नफरत और भी बढ़ जाती है, क्योंकि स्पाइस एन चटनी का पूरा विवाद जानने के बाद अनुज अनु के साथ रहने के लिए उसके पास चला जाता है और अपनी बेटी की जन्मदिन की पार्टी को बीच में ही छोड़ देता है. आध्या इस बात से गुस्से में है कि उसके पिता ने आज तक अनु को उससे ज्यादा माना है.