सास, बहू और साजिश: शौर्य के बहाने एक-दूसरे के करीब आ रहे करन और प्रीता | Full Episode
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 May 2024 03:49 AM (IST)
जी टीवी के फेमस सीरियल कुंडली भाग्य में कहानी अब एक नया मोड़ ले चुकी है. करन और प्रीता एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं, और इसकी वजह बना है शौर्य. हालांकि, शौर्य और राजवीर को लेकर करन और प्रीता के बीच थोड़ा मनमुटाव भी हुआ था. सास, बहू और साजिश में देखिए ऐसी ही टीवी की चटपटी खबरें.