Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत-सवि आए करीब, सई की कस्टडी को लेकर क्या फैसला लेगी सवि? | SBS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Aug 2024 05:28 PM (IST)
टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में जानने के लिए एबीपी न्यूज़ पर देखिये सास बहू और साज़िश (एसबीएस) अदिति रॉव सावंत के साथ रोज़ाना 2:30 बजे. एसबीएस पेश करता है स्टार कास्ट के इंटरव्यू, रियलिटी शो के अपडेट, सीरियल्स के नए मोड़, परदे के पीछे की कुछ गपशप और भी बहुत कुछ. नॉन स्टॉप मनोरंजन के लिए शामिल हों सास बहू और साज़िश के साथ. 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप टीवी शो में से एक है. ये शो साल 2020 में शुरू हुआ और टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. दूसरी जेनरेशन की कहानी में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. उन्हें ईशान और सवि के रूप में फैंस ने खूब प्यार दिया था.