J&K Polls: मतदान हुआ खत्म...अब नतीजों का इंतजार | ABP News | Jammu Kashmir | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 01 Oct 2024 11:00 PM (IST)
लोकतंत्र के महापर्व का ये जश्न है । पहली बार वोट डालने की खुशी होती क्या है इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं...नाच गाना.. बैंड बाजा और पूजा पाठ के साथ आरएसपुरा में रह रहे लोगों ने वोट डाला है । ये वो लोग हैं जो पाकिस्तान से शरणार्थी बनकर आये थे.. पहली बार वोट डालने का मौका मिला तो खुशी से झूम उठे । अब इस तस्वीर को देखिये.. जो आई है सांबा के रामगढ़ से । पहली बार इस इलाके में पोलिंग बूथ बना तो खुशी में लोग अरदास के लिए गुरुद्वारे पहुंच गये.. जम्मू कश्मीर में तीसरे दौर की ये वोटिंग हुई है । हंदवाड़ा में नए वोटरों को लुभाने के लिए पिंक बूथ बनाया गया था