Doda Terror Attack: घाटी में माहौल खराब..आतंकी हमलों के बीच कैसे होंगे विधानसभा चुनाव? Jammu Kashmir
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jul 2024 12:05 AM (IST)
Doda Terror Attack: घाटी में माहौल खराब..आतंकी हमलों के बीच कैसे होंगे विधानसभा चुनाव? Jammu Kashmir...जम्मू-कश्मीर के डोडा में सर्च ऑपरेशन जारी, कल रात आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला - एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद.. शहीदों में जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान भी शामिल। जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकी हमला हुआ है. फिर से पांच जवानों की शहादत हुई है. डोडा में हुए इस आतंकी हमले के साथ ही पिछले करीब एक महीने में ये सातवां आतंकी हमला हुआ है, जिसमें अब तक 12 जवान शहीद हो चुके हैं.