Public Interest : भारतीय कूड़े से परेशान डेनमार्क के राजदूत का 'सत्याग्रह' | Denmark
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 May 2024 01:41 PM (IST)
पहले परीक्षण से पहले एक बड़ी बात। देश की राजधानी दिल्ली की। दिल्ली में डेनमार्क के राजदूत ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट किया। दिल्ली की साफ सफाई पर सवाल उठाए । सबूत के लिए अपनी एंबेसी के पीछे पड़े कूड़े को दिखाया । इस वीडियो के जरिए डेनमार्क के राजदूत ने दिल्ली पर तंज कसते हुए हाथ जोड़कर उसे साफ करने का आग्रह किया है ।