Public Interest: अमरनाथ यात्रा की सुविधा 'शिवलिंग' पर भारी पड़ेगी? | Amarnath Yatra
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Nov 2023 11:45 PM (IST)
आज अमरनाथ यात्रा से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आई...जो हर श्रद्धालु के लिए खास है..अब तक पहलगांव और बालटाल के रास्ते...भक्तों को पवित्र गुफा तक पैदल यात्रा करनी पड़ती थी...लेकिन जल्द ही थकाऊ सफर आरामदायक हो जाएगा...पवित्र गुफा तक BRO यानि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन सड़क का निर्माण कर रहा है...जो 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी..और फिर श्रद्धालुओं की गाड़ी की ब्रेक सीधे गुफा के पास लगेगी.