Public Interest : चुनावी चंदे पर पार्टियों की चुप्पी क्यों? । Electoral Bond । Supreme Court
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Mar 2024 11:24 PM (IST)
राजनीतिक दलों को करोड़ों रुपये का चंदा देने वालों में तीन कंपनियां ऐसी हैं, जो बीफ का कारोबार करती हैं. कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर करोडों रुपये डोनेट किए हैं. सबसे ज्यादा चंदा फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है. यह कंपनी लॉटरी फील्ड से जुड़ी है और इसके मालिक लॉटरी किंग सेटिंयागो मार्टिन हैं.