Public Interest: आज इन खबरों पर होगी चर्चा! | Sand mining | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Nov 2023 09:52 PM (IST)
पब्लिक इंटरेस्ट में ऑपरेशन पीला सोना के नाम से देशव्यापी मुहिम छेड़ी है...आज पड़ताल मध्य प्रदेश में करनी है ...जहां रेत माइनिंग का इल्लीगल कारोबार सरकारी कर्मचारियों की जान ले रहा है...मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने पर सरकारी पटवारी की हत्या कर दी गई