Public Interest: पब्लिक इंटरेस्ट में आज इन खबरों पर होगी चर्चा! | Chhath Puja
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Nov 2023 09:55 PM (IST)
इस वक्त पब्लिक का सबसे बड़ा इंटरेस्ट क्या है..आप में बहुत से कहेंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप...खासकर कल होने वाला सेमीफाइनल...दोनों टीम टक्कर की है...मैच की ज्यादातर टिकट्स बिक चुकी हैं...जिसकी जितनी हैसियत..उस हिसाब से टिकट खरीदी...लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं..जो टिकट्स के लिए परेशान है