Public Interest: MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 11 की मौत | Harda Blast | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 07:04 PM (IST)
मौका कोई भी हो..जश्न जरूर होता है...और पटाखे भी खूब चलते हैं...क्योंकि देश अतिशबाजी कल्चर को फॉलो करता है?..चाहे किसी की शादी हो...कोई नेता चुनाव जीत जाए...कहीं रैली हो...या फिर कोई रोड शो ..पटाखे नहीं चले तो जश्न फीका सा लगता है? डिमांड सालभर रहती है..इसलिए पटाखे अवैध तरीके से भी बनाए जाते हैं और हादसे भी होते हैं..जैसे आज मध्य प्रदेश के हरदा में हुआ...अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद क्या क्या हुआ..अब तक के बड़े अपडेट आपको देते हैं