Pilibhit के इस मामले पर Yogi सरकार की कब पड़ेगी नजर ?, कब तक सहेंगी महिलाएं ?। UP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Oct 2023 10:30 PM (IST)
बलात्कार का जुर्म ही समाज के लिए शर्मनाक है.. .. और फिर इसके शिकार इंसाफ पाने के लिए भी लाचार हों... खास तौर पर तब ...जब सरकारी अमला ही इन मामलों की गंभीरता और संवेदनशीलता को ना समझे.. इससे बुरा और क्या हो सकता है... यूपी के पीलीभीत में ऐसा ही हो रहा है... जहां चार महीने में बलात्कार के उन्यासी मामले दर्ज हुए हैं.. और इनमें से सत्तर की मेडिकल रिपोर्ट अटकी हुई है.