NEET Paper Leak पर आज SC में क्या हुआ ? दोबारा होगी नीट की परीक्षा ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Jul 2024 11:12 PM (IST)
क्या देशभर के 24 लाख कैंटिडेट्स को दोबारा NEET की परीक्षा देनी होगी? या सिर्फ गड़बड़ी के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ही RE-NEET होगा? देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट से आज इस पर कोई फैसला नहीं आया... NEET EXAM में पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था...कि गड़बड़ी की गुंजाइश 0 दशमलव 001 फीसदी भी हुई, तो NTA को जवाब देना होगा। सुप्रीम कोर्ट में आज उस बात पर एक बार फिर मुहर लगी जो पटियाल पिछले 26 दिन से कह रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET पर सुनवाई करते हुए.. आज NTA, केंद्र सरकार और जांच एजेंसी से कई जरूरी सवालों के जवाब मांगे हैं