Public Interest: वेस्ट एशिया के ऊपर उड़ रही फ्लाइट्स के सिग्नल क्यों डिस्कनेक्ट हो रहे ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Nov 2023 10:52 PM (IST)
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पश्चिम एशिया के ऊपर से जो हवाई जहाज़ उड़ रहे है...उनका GPS सिग्नल डिसकनेक्ट हो रहा है...कई उड़ानों के ऑपरेशन के दौरान ये खामी देखी गई है..खासतौर पर दक्षिण और पूर्व भूमध्य सागर के ऊपर...ब्लैक सी...इस्तांबुल, अंकारा, तुर्किए..बगदाद, अम्मान, तेहरान, तेल अवीव और मॉस्को वाले हवाई इलाके यानी flight information region में ये दिक्कत ज्यादा है...खतरे की बात ये है कि कई विमान बिना सिग्नल मिले ही उड़ान भर रहे हैं...फ्लाइट के दौरान सिग्नल गायब हो रहा है...