Public Interest : पायलट्स की छुट्टी.. यात्रियों की मुश्किल बढ़ी ! | AIR INDIA
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 May 2024 01:41 PM (IST)
आप हवाई यात्रा के लिए मोटी रकम चुकाते हैं। एडवांस में टिकट बुक कर हवाई अड्डे की तरफ दौड़ते हैं। एयरपोर्ट पहुंचते ही आपको पता चलता है कि आपकी फ्लाइट तो कैंसिल हो गई । ऐसा लगता है जैसे आपकी अर्जेंसी से एयरलाइन्स को कोई मतलब नहीं है? दरअसल टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। जो सोशल मीडिया पर MASS SICK LEAVE के नाम से वायरल है।