Kolkata Doctor Case: लिस्ट में पीड़िता के कई दोस्तों के नाम- सूत्र | Breaking News | CBI
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 16 Aug 2024 11:24 PM (IST)
Kolkata Doctor Case: CBI को इस मामले में किसी बड़ी साजिश की आशंका है..CBI इस एंगल से भी जांच कर रही है... कि कहीं अस्पताल में किसी तरह की कोई गैरकानूनी गतिविधि तो नही चल रही थीं, जिसका कनेक्शन इस वारदात से हो. अस्पताल के कई गार्ड और पुलिसकर्मी भी CBI के रडार पर हैं। खबर ये भी आ रही है कि CBI ने 30 से 35 लोगों की एक लिस्ट बनाई है. जिसमें पीड़िता के कई दोस्तों के नाम शामिल हैं. कुछ डॉक्टरों और स्टूडेंट्स को CBI समन जारी कर रही है। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे में अहम जानकारी। अबतक 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज.