Hindu Muslim Population Report: क्या वाकई भारत में मुस्लिम आबादी बढ़ रही और हिंदू आबादी घट रही?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 May 2024 11:53 PM (IST)
चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई की सबसे बड़ी वजह..मुस्लिम आबादी और उनकी हिस्सेदारी है। आर्थिक मामलों पर पीएम को सलाह देने वाली कमेटी ने ये रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के दावे और चुनावी वादे का CONFLICT हैरान करने वाला है। देश की राजनीति में DOUBLE STANDARDS की पोल खोलता है। सुबह से आपने इस रिपोर्ट के बारे में बहुत कुछ सुना होगा।