Public Interest: भगदड़ के लिए भक्तों को उकसाने वाला बाबा है ? | Hathras Stampede | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jul 2024 11:10 PM (IST)
SIT ने हाथरस भगदड़ की रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट 855 पन्नों की है। इतनी लंबी चौड़ी रिपोर्ट में...जांच टीम को बाबा के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला। रिपोर्ट में बाबा का नाम ना तो संदिग्घ की लिस्ट में है...और ना ही आरोपी की लिस्ट में । 121 भक्तों की मौत का मुजरिम आयोजकों और सेवादारों को माना गया है। रिपोर्ट में और क्या-क्या है? इसकी डिटेल आपको आगे दूंगा। एक और बड़ा अपडेट है। SIT की जांच रिपोर्ट जैसे ही CM योगी के टेबल पर पहुंची। 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें SDM, तहसीलदार और SHO स्तर के अधिकारी हैं। इन पर लापरवाही और मिस मैनेजमेंट का आरोप है । जिस SDM को सस्पेंड किया गया है वो भगदड़ के दिन मौके पर मौजूद था। उसने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बाबा के पैरों की धूल लेने में भगदड़ मची।