International Passport इंडेक्स में हमारा पासपोर्ट 85वें स्थान पर है भारत | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 07:06 PM (IST)
दुनियाभर के पासपोर्ट की रैंकिंग करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने, साल 2024 में सभी देशों के पासपोर्ट्स की जो नई लिस्ट जारी की है। उस सूची में भारत का पासपोर्ट ऊपर चढ़ने की बजाय, फिसलकर नीचे आ गया है। इंटरनेशनल पासपोर्ट इंडेक्स में हमारा पासपोर्ट 85वें स्थान पर है पिछले साल 2023 में भारत का पासपोर्ट 84वें पायदान पर था भारत के पासपोर्ट की अहमियत में ये बदलाव तब हुआ है। जब भारत के पासपोर्ट पर बगैर वीजा यात्रा करने वाले देशों की संख्या घटने की बजाय बढ़ गई है 2023 में भारतीय अपने पासपोर्ट पर बिना वीजा या वीज़ा ऑन एराइवल की सुविधा के साथ 60 देशों की यात्रा कर सकते थे