Public Interest: हरियाणा में BJP की हैट्रिक या कांग्रेस? Haryana Exit Poll | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Oct 2024 11:05 PM (IST)
वन नेशन वन इलेक्शन अभी थोड़ी दूर है। अभी तो ये है कि देश में साल भर कहीं ना कहीं चुनाव होते ही रहते हैं, इसलिये चुनावी इंटरेस्ट बारहमासी बना ही रहता है। तो सबसे पहले बात हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की, जहां अब से 11 घंटे बाद वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। ..शुरूआत हरियाणा से करते हैं...हरियाणा में चुनाव लड़ रहे नेताओं के दिल ओ दिमाग में अब बस यही शब्द गूंज रहे होंगे । कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और फिर तय होगा कि बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगा पा रही है या कांग्रेस का 10 साल का बनवास खत्म हो रहा है ।