Explained: समझिए क्यों हर चुनाव से पहले भगवान राम सारे नेताओं को याद आते हैं? | Loksabha Election
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Apr 2024 11:47 PM (IST)
कल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. राम नवमी 17 अप्रैल को है, लेकिन सियासत में विचित्र संयोग बना. राम नवमी से पहले ही चुनाव में राम की एंट्री हो गई. वैसे तो राम की पहचान धार्मिक है. लेकिन चुनाव में उनका धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है. चुनाव आचार संहिता के मुताबिक चुनाव में धर्म का इस्तेमाल प्रतिबंधित है.