Kangana Ranaut : कांग्रेस का आरोप.. 'कंगना नहीं BJP बोल रही' | Farm Law | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Sep 2024 11:47 PM (IST)
23 सितंबर को हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने बयान दिया कि कृषि कानून जो वापस ले लिए गए थे उन्हें दोबारा लाना चाहिए। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने इसे बीजेपी का सीक्रेट प्लान बताकर घेरना शुरू कर दिया। बीजेपी कंगना के बयान पर फौरन सफाई देने के लिए सामने आई और फिर हमेशा की तरह कंगना ने बयान पर माफी मांग ली.