Hamas जैसा हमला पाकिस्तान भी कर सकता है ! | Hamas | Israel | War | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Nov 2023 10:43 PM (IST)
हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमले के लिए पैरा ग्लाइडर का इस्तेमाल किया...क्या हमास ने आतंक के उस नेटवर्क को नया आइडिया नहीं दे दिया...जो पड़ोसी मुल्कों से दुश्मनी मिटाने के लिए ऐसी नापाक साजिशें रचता है....ऐसे में दिमाग बार बार सोचने को मजबूर हो जाता है कि हमास के आतंकियों ने ISI को ग्लाइडर हमले का ब्लू प्रिंट तो नहीं दे दिया? ये खबर हमारे देश के सुरक्षा तंत्र को और चौकन्ना करने के लिए है