Air Pollution : साल बीते, तमाम दावे हुए, लेकिन सरकारों का लोगों की जिंदगी से मजाक अब भी जारी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Nov 2023 11:00 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली गैस चेंबर बन गई है... दिसंबर से पहले ही दिल्ली के आसमान में धुंध छा चुकी है... ये धुंध कोहरा नहीं है बल्कि धूल और धुआं हैै... दिल्ली वाले इसी धुएं में सांस लेने के लिए मजबूर हैं... ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि दिल्ली की हवा को दुरुस्त रखने के दावे कागजी साबित हो रहे हैं...