Public Interest : 'सुप्रीम' सुनवाई से पहले शिक्षा मंत्री को सलाह ! । NEET 2024 । NTA
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 27 Jun 2024 11:19 PM (IST)
18वीं लोकसभा की शुरुआत हुई। परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति ने दोनों सदन को संबोधित किया। इस भाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी सरकार के पास्ट और फ्यूचर की रिपोर्ट सुनाई। इसी भाषण में उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में आ रही रुकावट उचित नहीं है। शुचिता और पारदर्शिता बहुत ज़रूरी है। उन्होंने परीक्षा में पेपर लीक शब्द का इस्तेमाल किया है। सवाल कि जब पेपर लीक पर राष्ट्रपति बोल रही हैं। संसद में NEET की गूंज है। सड़कों पर संग्राम है। तो देश के शिक्षा मंत्री क्यों कोई बड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं ? शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को NEET पर फाइनल फैसले के लिए अब कौन से सिग्नल का इंतजार है ?