Gautam Adani Bribery Case: निशाने पर अदाणी...आरोपों की 'नई कहानी' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Nov 2024 09:43 PM (IST)
ये तस्वीरें अदाणी के खिलाफ राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है... जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली चली जाती है... और राहुल को अदाणी को घेरने का मौका मिल गया.... ये बात तो तंज के तौर राहुल ने कही...लेकिन अदाणी पर फिर आर-पार हो गया.. सियासी तकरार का नया राउंड शुरू हो गया.. पूरी खबर समझिए....