Arvind Kejriwal Bail : रिहाई के बाद भीगते हुए केजरीवाल ने विरोधियों को दिया संदेश | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Sep 2024 08:33 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार 177 दिन आज वो बाहर निकले। दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के (AAP) संयोजक को दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. उन्हें ईडी केस में पहले ही जमानत मिल गई थी, अब उन्हें सीबीआई केस में जमानत मिली है.