विश्व में क्या है Corona का हाल? Covid 19 से जुड़ी सारी Update | Panchnama
ABP News Bureau | 30 May 2020 11:22 PM (IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस से साठ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं... तीन लाख सड़सठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है... अमेरिका में कोरोना के सत्तर लाख तिरान्नबे हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं, यहां इस वायरस ने एक लाख चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है