Modi से Sharad Pawar की मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मी तेज । देखिए दिन की सारी बड़ी खबरें । Panchnama
ABP News Bureau | 20 Nov 2019 08:09 PM (IST)
महाराष्ट्र में सरकार गठन की कोशिशों के बीच आज पीएम मोदी और पवार की मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं. आशंका जताई जा रही है कि शिवसेना की सरकार बनाते-बनाते कहीं पवार बीजेपी के पाले में पलटी ना मार दें.
पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात कांग्रेस को खटक रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पवार की पीएम मोदी से मुलाकात की टाइमिंग पर ऐतराज जताया है.
उधर क्या पवार के बदले रुख से शिवसेना डर गई है और उसे पार्टी में तोड़फोड़ का डर सता रहा है. विधायकों को एकजुट रखने की शिवसेना की कवायद से लग कुछ ऐसा ही रहा है.
पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात कांग्रेस को खटक रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पवार की पीएम मोदी से मुलाकात की टाइमिंग पर ऐतराज जताया है.
उधर क्या पवार के बदले रुख से शिवसेना डर गई है और उसे पार्टी में तोड़फोड़ का डर सता रहा है. विधायकों को एकजुट रखने की शिवसेना की कवायद से लग कुछ ऐसा ही रहा है.