Ram Mandir: VHP के 'समर्पण अभियान' पर यूपी में शुरू हुई सियासत, SP सांसद ने दिया विवादित बयान
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 08:15 PM (IST)
राम भक्तों का अब एक ही लक्ष्य है... अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जितना भव्य और दिव्य मंदिर बन सके. और इस रास्ते में धन की कोई कमी ना पड़े इसके लिए वीएचपी चंदा इकट्ठा करने का एक बड़ा अभियान शुरू कर रही है.. जिसे नाम दिया गया है 'श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान'...लेकिन अभियान की शुरुआत तो कल से होनी है... पर उससे पहले ही इस पर सियासत शुरू हो गई. यूपी में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और सांसद एस टी हसन ने राम मंदिर के लिए शुरू हुए अभियान को दोनों पार्टियों के बीच की राजनीतिक लड़ाई का मुद्दा बना दिया.