महाराष्ट्र में कब खत्म होगा सरकार का संकट? | पंचनामा में देखिए आज की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 13 Nov 2019 07:36 PM (IST)
राष्ट्रपति शासन के बाद अब महाराष्ट्र में सरकार साझा कार्यक्रम पर अटक गई है. मिशन सीएम में लगे उद्धव ठाकरे लगातार कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे हैं. लेकिन शायद फाइनल फॉर्मूले पर बात नहीं बन पा रही. क्योंकि शिवसेना की गाड़ी सीएम पद पर अटकी हुई है... आज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय राउत ने फिर इसी दावे को दोहराया. पर सवाल ये है कि शिवसेना का सीएम कैसे बनेगा. क्या NCP कांग्रेस शिवसेना की मांग मान लेंगे. अभी ये कहना मुश्किल है. क्योंकि अभी कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर तीनों पार्टियों से सहमति नहीं बन पाई है.