ताइवान दौरे पर निकलीं Nancy Pelosi, इस समय पहुंचेगी Nancy की Flight | पंचनामा
ABP News Bureau | 02 Aug 2022 07:34 PM (IST)
अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के ताइवान (Taiwan) दौरे को लेकर चीन (China) ने फिर से चेतावनी दी है. भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग शियाओजियान ने कहा कि एक-चीन सिद्धांत चीन-अमेरिका संबंधों का राजनीतिक आधार है. चीन ताइवान की स्वतंत्रता की ओर अलगाववादी कदमों और बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करता है और कभी भी ताइवान की स्वतंत्रता के लिए किसी भी रूप में कोई बात स्वीकार नहीं करता.