कीव के आसमान में मौत का अटैक ! हमले का Video आया सामने | Russia Ukraine War
ABP News Bureau | 17 Oct 2022 09:00 PM (IST)
रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला (Attack On Kyiv) तेज कर दिया है. सोमवार तड़के कीव पर कामिकेज़ ड्रोन (Kamikaze Drone) से जबरदस्त अटैक किया गया. इस हमले पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, यह हमला रूस की हताशा को दिखाता है. बताया गया कि लगभग 6:35 बजे पहले विस्फोट से कुछ समय पहले कीव में हवाई हमले का सायरन बजाया गया था. इसके बाद देश के अधिकांश हिस्सों में सायरन बजाया गया.