Thackeray सरकार में परिवार या परिवार की सरकार...मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे बड़ा सवाल | Panchnama
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 07:42 PM (IST)
सरकार में परिवार है या परिवार की सरकार. उद्धव राज में 36 नए मंत्रियों के शपथ के बाद यही सबसे बड़ा सवाल है. 28 नवंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो-दो मंत्रियों ने शपथ ली थी. नियम के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 42 मंत्री ही शामिल सकते हैं, आज 36 मंत्रियों के शपथ के साथ ये संख्या पूरी हो गई. आदित्य ठाकरे की शपथ से साथ महाराष्ट्र में पहली बार बाप-बेटे की सरकार बन गई. इस शपथ के साथ शिवसेना का वो स्वरूप भी बदल गया जो कभी परिवार वाद ने नाम पर कांग्रेस के खिलाफ झंडा बुंलद करता था.